Jaunpur News: सभी सदस्यों से पूरे सत्र में बेहतर सेवा कार्य के लिए की पूर्ण सहयोग की अपेक्षा

साधारण सभा की हुई बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती के इस सत्र की प्रथम साधारण सभा की बैठक नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में हुई। अध्यक्ष डॉ. राजेश मौर्य ने सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए इस सत्र के लिए अपनी कार्यकारिणी (संचालक मंडल, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं विभिन्न कमेटियों के चेयरपर्सन) की घोषणा की। अध्यक्ष एवं सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा नव चयनित सभी पदाधिकारियों का बहुत ही गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से पूरे सत्र में बेहतर सेवा कार्य के लिए पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की। सचिव खुशबू गुप्ता द्वारा आगामी 3 माह की कार्य योजना सदन में रखी गई, जिसमें आवश्यक संशोधन व सुझाव के साथ सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की। 

बैठक में अधिष्ठापन समारोह पर भी विस्तृत चर्चा की गई तथा इसे भव्य रूप से संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष द्वारा इस सत्र में सदस्यता ग्रहण करने के इच्छुक नए सदस्यों का नाम भी सदन में रखा जिस पर सदन ने अपनी सहमति प्रदान की। बैठक में मौजूद के चीफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनीष गुप्ता ने मंडलाध्यक्ष द्वारा लायंस क्लब जौनपुर गोमती से चुने गए मंडल के कैबिनेट सदस्यों एवं पदाधिकारी की घोषणा की तथा लोगों से मंडलाध्यक्ष के मंशा के अनुरूप कार्य करने की अपेक्षा की। अध्यक्ष एवं उनकी कोर कमेटी द्वारा मंडल सदस्यों व पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। रीजन चेयरपर्सन प्रतिमा गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय एवं मंडल के कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। जोन चेयरपर्सन धर्मेंद्र गुप्ता ने अध्यक्ष एवं नव चयनित कार्यकारिणी से मंडल के सभी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के साथ-साथ मिशन 1.5 के तहत सदस्यता वृद्धि एवं एलसीआईएफ में सहयोग पर विशेष ध्यान देने की अपेक्षा की।

बैठक में चार्टर अध्यक्ष डॉ. जीसी सिंह सहित अन्य पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ सदस्यों ने भी अपने विचार व सुझाव सदन के समक्ष रखें। सभा का संचालन नूपुर सिंह व धन्यवाद व आभार सचिव खुशबू गुप्ता द्वारा ज्ञापित किया गया। बैठक में क्लब की प्रथम महिला डॉ. रश्मि मौर्या, शिवकुमार साहू, संजीव गुप्ता, जागेश्वर केसरवानी, डॉ. सुलोचना सिंह, सुधा मौर्य, धीरज गुप्ता, ऋषि देव साहू, देवेश गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, धनंजय पाठक, संतोष साहू, गणेश गुप्ता, मोहम्मद तौफीक, अरविंद बैंकर, संजय माहेश्वरी, अनिल अग्रहरि, संजय साहू, राजेश साहू, सुधीर साहू, सुनील जायसवाल, अनिल पांडे, माया गुप्ता, नवीन मिश्रा, दिनेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, डॉ. राजेश सिंह, कामना सिंह, सोनिया जायसवाल आदि प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें |Jaunpur News: बिजली का खंभा टूटकर डॉक्टर के मकान पर गिरा, बारजा क्षतिग्रस्त

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें