Jaunpur News: कौन लेगा केराकत स्टेशन मार्ग का सुधि?
जगह-जगह गड्ढे में जलभराव से हो रही आवागमन में परेशानी
अब्दुल हक अंसारी @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। केराकत स्टेशन मार्ग की दयनीय दशा को कोई खोज खबर लेने वाला नजर नहीं आ रहा है। देखा जाय तो इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं। वर्षाकाल में गड्ढों में जलभराव के चलते लोगों के आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस मार्ग की महत्ता का इस बात से अंदाज लगाया जा सकता है कि इस मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा, रेलवे स्टेशन, क्षेत्र पंचायत केराकत कार्यालय व परिषदीय विद्यालय, कई पैथोलॉजी सेंटर व मेडिकल स्टोर की दुकानें स्थापित हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि पूरे विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मार्ग का निर्माण, जल निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य आदि की व्यवस्था विकास खंड कार्यालय द्वारा संचालित किया जाता है। साथ ही विकास खंड कार्यालय पर समय समय पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला परियोजना निदेशक, अपर जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सीएमओ, एसडीएम सहित पुलिस अधीक्षक व बड़े अन्य अधिकारियों का विभिन्न बैठकों में आना जाना रहता है, जो इसी मार्ग से ही होकर विकास खंड कार्यालय आते जाते हैं। यही नहीं स्टेशन से रात में आने जाने वाले ट्रेन यात्रियों को बड़ी मुश्किलों से जूझना पड़ता है। हालांकि इस मार्ग पर आधी अधूरी नाली बनाई गयी, जो कहीं-कहीं साफ-सफाई के अभाव में जाम होकर बजबजा रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: युवक की सई नदी में डूबने से मौत
![]() |
विज्ञापन |