Jaunpur News: भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा 6 सूत्रीय मांग पत्र

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन जौनपुर की मड़ियाहूं तहसील इकाई द्वारा मंगलवार को तहसील परिसर में किसानों, गरीबों, मजदूरों की समस्याओं को लेकर मासिक किसान पंचायत की गई। इसके बाद एसडीएम मड़ियाहूं के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें ग्राम पंचायत की खुली बैठक कर सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को देना, नेशनल हाईवे 135 मूसईपुर से सिधवन तक 1 किमी आरसीसी रोड बनवाने आदि मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय कुमार पटेल संचालन रामआसरे गौतम ने किया। प्रमुख रूप से रामधनी, कमला देवी आदि मौजूद रहे।

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें