Jaunpur News: बंजारी गांव में विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, मायके पक्ष ने चौकी पर किया हंगामा
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी मनापुर गांव में बीती रात एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रूबीना सरोज (30 वर्ष) पत्नी गौतम सरोज के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। उधर सूचना मिलते ही मायके पक्ष की महिलाएं ससुराल पहुंची, लेकिन शव नहीं मिलने पर जमालापुर पुलिस चौकी पर पहुंचकर घंटों हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात खाना खाने के बाद रूबीना अपने पति और बच्चों के साथ टिनशेड में बने मकान में सोई थी। रात लगभग 3 बजे पति गौतम सरोज की नींद खुली तो देखा कि रूबीना पीली साड़ी के सहारे बल्ली में फांसी पर झूल रही है। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर थाना प्रभारी देवानंद रजक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। मृतका के मायके पक्ष की महिलाएं भदोही जनपद के भगवानपुर कन्हेरी गांव से पहुंचीं और चौकी पर जमकर हंगामा किया। वे शव को चौकी लाने की मांग पर अड़ी रहीं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आमजन को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं देना शासन की प्राथमिकता
इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की, लेकिन महिलाएं सुबह 11 बजे तक चौकी पर बैठी रहीं। अंततः पुलिस ने शव तक परिजनों को पहुंचाने के लिए गाड़ी उपलब्ध कराने की बात कही।
परिजनों के अनुसार, मृतका की शादी नौ साल पहले हुई थी और उसके दो बेटियाँ — सृष्टि (6 वर्ष) और इच्छा (5 वर्ष) हैं। बताया जा रहा है कि मृतका टिकटॉक देखने की आदी थी। घटना वाली रात जब पति ने मोबाइल चार्ज न होने की बात कहकर उसे मना किया, तो वह नाराज़ होकर सो गई। सुबह आत्महत्या की खबर मिली।
पति गौतम सरोज ने बताया कि 6 जुलाई को उसकी मां की तेरहवीं थी, जिसमें भी रूबीना ने आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन मेहमानों के हस्तक्षेप से उसे बचा लिया गया था। उसने धमकी दी थी कि एक दिन उसकी मौत सबको देखनी पड़ेगी। घटना की सूचना मृतका के मुंबई में रह रहे पिता को दे दी गई है, जो शुक्रवार की शाम तक आने की संभावना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
विज्ञापन |