Jaunpur News: आमजन को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं देना शासन की प्राथमिकता

सदस्य विधान परिषद ने जिला चिकित्सालय में डाक्टर ड्यूटी कक्ष का किया लोकार्पण 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सदस्य विधान परिषद  बृजेश सिंह प्रिन्शू द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में डॉक्टर फार्मासिस्ट ड्यूटी कक्ष के निर्माण कार्य का लोकार्पण जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा लक्ष्मी सिंह सहित अन्य की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। 

लोकार्पण के पश्चात श्री प्रिंसू ने कहा कि आम जनमानस को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है। इसी क्रम में आज विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना अन्तर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में 20 लाख की लागत से डाक्टर, फार्मसिस्ट ड्यूटी कक्ष का लोकार्पण किया गया है। जिससे चिकित्सकीय सुविधा देने में चिकित्सकों को आसानी होगी तथा चिकित्सकीय व्यवस्था में भी सुधार होगा। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सीबीएसई बोर्ड ईस्ट ज़ोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य समापन

जिलाधिकारी ने कहा कि  सदस्य विधान परिषद द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में  चिकित्सकों के बैठने के लिए नियत स्थान की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने के लिए अपने निधि से 20 लाख रुपए देकर जीणोद्धार एवं निर्माण कराया गया है, जिसके बनने से इमरजेंसी के दौरान भी चिकित्सकों को यहां पर नियमित रूप से बैठने की सुविधा मिल सकेगी और किसी भी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति में भी चिकित्सक के द्वारा बेहतर सुविधा प्रदान करना आसान हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने  सदस्य विधान परिषद का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि चिकित्सकीय सुविधाओं के संदर्भ में इस प्रकार की, जहां कही भी कमियॉ व्याप्त हैं जिला प्रशासन को अवगत कराये तथा जो भी मरीज आते हैं उनको बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network विज्ञापन
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें