Jaunpur News: दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर कठोर दण्ड का प्रावधान हो: अजय पाण्डेय

डा. तोगड़िया के आह्वान पर अहिप व राबद ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर जुटे तमाम कार्यकर्ता

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के आह्वान पर परिषद सहित राष्ट्रीय बजरंग दल ने देश के प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। शुक्रवार को सौंपा गया ज्ञापन जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का रहा जिसका नेतृत्व में अहिप जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने किया।

इस मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा कि आज भारत के किसी भी प्रदेश में हिन्दू समाज सुरक्षित नहीं है। हिन्दुओं के सभी त्योहारों पर देश के किसी न किसी हिस्से या किसी न किसी शहर में हमले होते हैं तथा शोभायात्राओं पर भी हमले होते हैं। पिछले दिनों में बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के दंगे में हिन्दुओं को मारा गया। पहलगाम में विशेष समुदाय ने सुनियोजित तरीके से आतंकी घटना को अंजाम दिया। बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरूद्ध हुआ नरसंहार भी जनसंख्या में असंतुलन का ही परिणाम था। देश में बढ़ती जनसंख्या का एक बड़ा कारण बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या समुदाय की घुसपैठ बड़ा कारण है। इस घुसपैठ को रोकना और घुसपैठियों को बाहर निकालना भी जरूरी है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि छांगुर जैसे विदेशी धन पर धर्मांतरण करने वाले सक्रिय गिरोह भी हिन्दुओं की सुरक्षा के लिये बड़ा खतरा है। छांगुर जैसे लोगों के विरूद्ध ऑपरेशन चलाने की आवश्यकता है। इन घटनाओं को देखते हुये वर्तमान में बहुसंख्यक हिन्दू समाज अपने धार्मिक पर्वों, सांस्कृतिक मूल्यों एवं अस्तित्व पर लगातार हो रहे हमलों के चलते गम्भीर संकट की स्थिति में है। अल्पसंख्यक कहलाने वाला विशेष समुदाय अब तेजी से बढ़कर 18 प्रतिशत होने पर ही हिन्दुओं पर हमला करता है। विशेष समुदाय की बढ़ती संख्या हिन्दुओं के लिये बहुत बड़ा खतरा बन गयी है। देश में बढ़ती आबादी एवं जनसंख्या से आने वाले गम्भीर खतरों को देखते हुये भारत सरकार को जनसंख्या नियंत्रण करने हेतु कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आमजन को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं देना शासन की प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति एक या एक से अधिक पत्नियों से दो से ज्यादा बच्चे पैदा करता है तो उस पति—पत्नी को आजीवन कारावास जैसे कठोर दण्ड का प्रावधान किया जाय। साथ ही उसके परिवार को मिलने वाली सभी शासकीय सुविधाओं को प्रतिबंधित करते हुये मताधिकार भी समाप्त किया जाय। ऐसे कठोर दण्ड के डर से देश में बढ़ती आबादी पर रोक लगायी जा सकती है। सरकार से मांग है कि अवैध बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या घुसपैठियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अविलम्ब उन्हें देश से निष्कासित किया जाय। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की यह मांग भारत में केवल हिन्दुओं की सुरक्षा के लिये नहीं, अपितु भारत के विकास और समृद्धि के लिये भी आवश्यक है। ऐसा कठोरतम कानून बनने से भारत के विकसित राष्ट्र बनने का सपना शीघ्र पूरा होगा। ज्ञापन सौंपते हुये जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने कहा कि इसी अपेक्षा के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री से अपील है कि यदि देश की जनसंख्या नियंत्रण पर कठोर कानून बनाकर जल्द से जल्द लागू नहीं किया गया तो बांग्लादेश जैसे हालात यहां भी पैदा हो सकते हैं।

इस अवसर पर डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रान्त कार्याध्यक्ष काशी प्रान्त, प्रभाकर तिवारी उपाध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम काशी प्रान्त के अलावा चन्द्रभूषण द्विवेदी विभागाध्यक्ष, रघुवंश यादव विभागाध्यक्ष पूर्व सैनिक परिषद, रामप्रीति मिश्रा फलाहारी महराज विभाग धर्माचार्य प्रमुख, दीनानाथ शुक्ला जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान परिषद, जितेन्द्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, आजाद शुक्ला, जिला महामंत्री पवन राय, कृष्ण कुमार उपाध्याय, आशीष श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष, मंजीत चौहान अध्यक्ष करंजाकला, सुनील कुमार, सुनीत सिंह, ओम प्रकाश जलालपुर, दीपक वर्मा, संन्तोष मिक्षा, वीरेन्द्र तिवारी, सुधीर कुमार, लालजी यादव, अरविन्द भोज्यवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें