Jaunpur News: सीबीएसई बोर्ड ईस्ट ज़ोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य समापन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित ईस्ट ज़ोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025-26 का सफल समापन नानक पब्लिक स्कूल में हुआ। यह चार दिवसीय टूर्नामेंट 20 जुलाई से प्रारंभ हुआ था, जिसमें उत्तर प्रदेश (ईस्ट), बिहार एवं झारखंड राज्यों से CBSE से संबद्ध कुल 210 स्कूलों के 1275 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले आयोजित हुए। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 70 गोल्ड मेडल, 68 सिल्वर मेडल तथा 138 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: यूनियन बैंक से ढाई लाख रुपए गायब न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज
विजेता खिलाड़ियों को CBSE ईस्ट ज़ोन ऑब्जर्वर विक्रांत सिंह, विद्यालय के प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह, प्रबंधिका देविंदर कौर, उप प्राचार्य प्रभुजीत सिंह, वाइस प्रिंसिपल नीलम मिश्रा, और कोऑर्डिनेटर अनुपम श्रीवास्तव द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कुंवर प्रदीप सिंह 'रिंकू' (वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी), रजनी साहू (अध्यक्ष, योगासन जौनपुर), और CBSE ईस्ट ज़ोन के अन्य अधिकारीगण, विद्यालय के सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता न केवल जिले के लिए गौरव का विषय बनी, बल्कि जनपद जौनपुर के छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास का नया संचार हुआ। इस आयोजन ने क्षेत्र में ताइक्वांडो जैसे खेल को नई पहचान दिलाई है।
![]() |
विज्ञापन |