Jaunpur News: पिलकिछा उपकेंद्र को एक माह व सुइथाकला को पंद्रह दिन रोस्टर फ्री बिजली आपूर्ति

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर।  शुक्रवार को लखनऊ में विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने ऊर्जा मंत्री से मिलकर विद्युत उपकेंद्र पिलकिछा को एक माह के लिए व सुइथाकला को पंद्रह दिनों के लिए विद्युत आपूर्ति रोस्टर फ्री  करा दिया है। इसके लिए विभाग के पास आदेश भी आ गया है। 

गौरतलब है कि क्षेत्र में गत  एक महीने से बिजली की समस्या से क्षेत्रवासी त्रस्त हैं । इस दौरान धान की रोपाई का सीजन होने की वजह से किसानों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति की दृष्टि से सबसे खराब स्थिति विद्युत उपकेंद्र सुइथाकला, गुड़बड़ी व पिलकिछा से जुड़े गांवों की है। पिलकिछा में तो दो दिनों पूर्व जनता द्वारा विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन भी किया गया था। जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर समस्या का हल न निकलता देख विधायक श्री सिंह शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मिलकर समस्या को गंभीरता से रखते हुए पिलकिछा, सुइथाकलां और गुड़बड़ी क्षेत्र के लिए रोस्टर मुक्त बिजली आपूर्ति की मांग की, जिसके बाद श्री शर्मा ने विभागीय अधिकारियों से बात कर समस्या के तात्कालिक हल के लिए पिलकिछा को अगले माह 25 अगस्त तक तो सुइथाकलां को 9 अगस्त तक रोस्टर मुक्त चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश जारी किया है। ऊर्जामंत्री श्री शर्मा से मुलाकात कर पिलकिछा, सुइथाकलां व गुड़बड़ी के लिए रोस्टर मुक्त बिजली आपूर्ति की मांग की गई है। जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए एमडी को आदेश जारी कर दिया है। आशा है बिजली समस्या से त्रस्त जनता व किसानों को इस निर्णय से जरूर कुछ राहत मिलेगी।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें