Jaunpur News: 17 से 19 जुलाई तक चलाए जा रहे मेगा कैंप
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। विद्युत विभाग से संबंधित सारी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए 17 से 19 जुलाई तक चलाए जा रहे मेगा कैंप में गुरुवार को प्रथम दिन मड़ियाहूं उपखंड कार्यालय पर आयोजित मेगा कैंप में कुल 110 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। एसडीओ विद्युत सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन सभी उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध कराता है लेकिन कुछ उपभोक्ता गलत बिल की शिकायत करते हैं। इसी को लेकर मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें बिलों की गड़बड़ी की शिकायत पर अधिकारी उपभोक्ता के परिसर में पहुंचकर लगे मीटर व मीटर रीडिंग की जांच कर बिल तुरंत ठीक करने, खराब मीटर को बदलने, बिल संशोधन, भार वृद्धि, बिल जमा करने, नया कनेक्शन सहित सभी शिकायतों का निस्तारण एक छत के नीचे किया जा रहा है। प्रथम दिन 110 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिशासी अभियंता प्रकाश देव, एसडीओ रामपुर मुरली मौर्य, एसडीओ बरसठी सुधीर, एसडीओ नेवढ़िया अजीजुल हसन सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।