Jaunpur News: पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश, मचा हड़कम्प

एक दिन पहले घर से गायब हुआ था युवक

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मिश्राइन पट्टी में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में पेड से लटकती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। खबर फैलते ही लोगों की भारी भीड इकट्ठा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार माता दयाल गौतम निवासी नारीपुर के पुत्र अर्जुन 18 वर्ष की लाश गुरुवार सुबह मिश्राइन पट्टी गांव के पश्चिम नाले के एक शीशम के पेड़ में लटकती हुई दिखाई दी। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष सुजानगंज मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दिये। परिजनों के अनुसार युवक के शरीर में कई जगह चोट के निशान थे। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पूविवि के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये 18-19 को होगी प्रवेश परीक्षा

वहीं 15 जुलाई की शाम को पड़ोस में किसी का बर्थडे था। उसी में परिजन गये थे तथा युवक घर पर अकेला था। उसी दौरान किसी के बुलाने पर युवक कहीं चला गया। स्वजनों द्वारा आस-पास खोजने पर भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तब युवक के स्वजनों ने 16 जुलाई को सुजानगंज थाने में युवक की गुमशुदगी की सूचना दी। मृत युवक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक 4 बहन तथा 2 भाई था। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक की मृत्यु की सूचना हमे प्राप्त हुई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। साथ ही आगे की कार्यवाही के साथ जांच-पड़ताल एवं पूछताछ भी की जा रही है।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें