Jaunpur News: बिजली का तार गिरने से रातभर ठप रही विद्युत आपूर्ति


नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। तेज हवाओं और रिमझिम बारिश के चलते बड़ौना स्थित पानी की टंकी के पास बुधवार देर शाम बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति रातभर ठप रही। सुबह बिजली विभाग की टीम ने मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की, लेकिन लगातार तेज हवाओं के कारण बार-बार बिजली सप्लाई  बाधित होती रही। अवर अभियंता सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि तेज हवा और बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिर गए थे, जिससे तार टूटे और बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि पेड़ों की कटाई-छंटाई कर किसी तरह आपूर्ति बहाल की गई, लेकिन फिर कटघर और में एक और तार गिर जाने से समस्या दोबारा खड़ी हो गई। इसके अतिरिक्त डिहवा अरसिया में भी तार गिरने से आस पास के गांवों की बिजली रात भर गायब रही।

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें