Jaunpur News: पूविवि के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये 18-19 को होगी प्रवेश परीक्षा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए परीक्षाएं तीन पालियों में उमानाथ इंजीनियरिंग संस्थान में 18 व 19 जुलाई को आयोजित की गई है। 18 जुलाई को प्रथम पाली 9 से 11 बजे तक डी. फार्मा और बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश परीक्षा, दूसरी पाली 12 से 2 बजे तक में एलएलबी 5 वर्ष इंटीग्रेटेड, बीटेक के 10 प्रोग्राम में तथा तृतीय पाली 3 से 5 में बीसीए होना है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में नपं जफराबाद ने पाया दूसरा स्थान
19 जुलाई को प्रथम पाली 9 बजे से 11 बजे बीएससी के सभी प्रोग्राम में, दूसरी पाली 12 से 2 बजे तक एमबीए, एमबीए के फाइनेंस एंड कंट्रोल, एचआरडी, ई-कॉमर्स, बिजनेस इकोनॉमिक्सम तथा तीसरी पाली 3 से 5 के बीच बीबीए, एल एल म, एमसीए, इंटीग्रेटेड एमसीए, एमएससी के बायोटेक्नोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी परीक्षा होनी है। समन्वयक पीयूकैट ने बताया कि कुल 34 विषयों के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है। अभ्यर्थी अपने समर्थ लागिन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
![]() |
विज्ञापन |