Jaunpur News: मड़ियाहूं के विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध हूं : रुकसाना कमाल
ईओ बोले - विकास का कार्य लगातार जारी
स्टेट रैंकिंग ऑफ सिटी में नगर पंचायत मड़ियाहूं अव्वल
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण में वर्ष 2024 के तहत जिले में 7076 अंक के स्टेट रैंकिंग ऑफ सिटी में 70.76 प्रतिशत पाकर नंबर एक पायदान पर होने पर नगर वासियों में हर्ष व्याप्त है जबकि जफराबाद दूसरे, खेतासराय तीसरे, जौनपुर नगर पालिका चौथे, गौराबादशाहपुर पांचवें, रामपुर छठवें, केराकत सातवें, मुंगराबादशाहपुर आठवां, कजगांव नौवा, शाहगंज दसवां, बदलापुर 11वां और मछलीशहर स्वच्छता पर सबसे 12 नंबर पर चल रहा है। मड़ियाहूं नगर पंचायत स्वच्छता में स्टेट रैंकिंग आफ सिटीज में 410 रैंक पर है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मड़ियाहूं रुकसाना कमाल ने कहा कि नगर के विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध हूं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 17 से 19 जुलाई तक चलाए जा रहे मेगा कैंप
गौरतलब हो कि आवासीय और शहरीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन नगरी स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत कुछ माह पहले पूरे जनपद के नगर पंचायत एवं नगर महापालिका का स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया। जिसमें स्वच्छता के लिए मड़ियाहू नगर पंचायत वर्ष 2024 के तहत 10,000 में 7076 अंक पाकर 70.76 प्रतिशत रहा। स्वच्छता की बात करें तो मड़ियाहूं नगर पंचायत 2022 से स्वच्छत भारत मिशन के तहत निरंतर आगे बढ़ता रहा। जिसमें वर्ष 2022 में 7500 में 1877 अंक पाकर 25.02 प्रतिशत, 2023 में 9500 में 2880 अंक पर 30.31 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ अब वर्ष 2024 में 10,000 में 1076 पाकर पहले पायदान पर पहुंच गया है।
मड़ियाहूं नगर पंचायत उत्तर प्रदेश की जौनपुर जिले में स्वच्छता में प्रथम आकर जिले का गौरव बन गया है। मड़ियाहूं नगर पंचायत के रैंकिंग की तुलना किया जाए तो हर वर्ष यह बढ़ते क्रम में चलता रहा। राष्ट्रीय रैंकिंग में भी मड़ियाहूं अपनी एक अलग पहचान अभी तक बनाया हुआ है। यही कारण रहा कि पिछले माह लखनऊ में आयोजित 16वें वित्त आयोग में मड़ियाहूं नगर पंचायत की अध्यक्ष रुकसाना कमाल को जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया जहां वह बेबाकी से नगर पंचायत में हो रही दिक्कतों के लिए अपनी बात रखी थी।
मड़ियाहूं नगर पंचायत स्वच्छता में जिले में प्रथम आने पर नगरवासियों ने नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल और अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ को बधाई दिया है। नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल ने कहा कि यह संभव नगर वासियों द्वारा स्वच्छता में सहयोग और वार्डों की सभासदों के जागरूकता के कारण संभव हो सका है।