Jaunpur News: लखनऊ को 2-1 से हराकर कानपुर मंडल ने प्रदेशीय सुब्रत फुटबाल कप पर जमाया कब्जा
लखनऊ मंडल द्वितीय व गोरखपुर मंडल को तीसरे स्थान पर करना पड़ा संतोष
सुब्रत प्रदेशीय सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का हुआ समापन
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। पब्लिक इंटर कालेज केराकत के मैदान पर दो दिवसीय सुब्रत प्रदेशीय विद्यालय फुटबाल सब जूनियर बालक वर्ग का गुरुवार को फाइनल मैच के साथ समाप्त हो गया। गुरुवार को मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा कानपुर मंडल व गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ मंडल के बीच फाइनल मैच खेला गया। खेले गये प्रथम पाली के मैच में सैफई कानपुर मंडल की टीम ने प्रतिद्वंदी लखनऊ मंडल की टीम पर लगातार गोल दागकर 2-0 से बढ़त बना लिया। खेले गये दूसरी पाली में समय समाप्त होने से 5 मिनट पूर्व लखनऊ मंडल की टीम सिर्फ एक गोल दागने में ही सफल रही। निर्णायक मंडल ने मैच समाप्त होते ही सैफई इटावा कानपुर मंडल को 2-1 से विजेता व लखनऊ मंडल टीम को उप विजेता घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मड़ियाहूं के विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध हूं : रुकसाना कमाल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजेता टीम सैफई इटावा कानपुर मंडल को सह विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव ने कप देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि सह विद्यालय निरीक्षक विवेक सिंह ने उपविजेता टीम को छोटा कप देकर सम्मानित किया तथा तीसरे स्थान पर रही गोरखपुर मंडल की टीम को सबसे छोटा कप डॉ. आरडी सिंह प्रधानाचार्य इंटर कालेज मेहरांवा ने दिया। सभी खिलाड़ियों को डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह प्रधानाचार्य बयालसी इंटर कालेज जलालपुर, आरएन यादव राजकीय इंटर कालेज, मंडलीय क्रीड़ा सचिव विनोद सिंह ने स्मृतिचिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने सभी खिलाड़ियों को पैगाम देते हुए कहा कि खेल हो या जंग भरपूर होना चाहिए। फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए। खेलों से मिट जाती है नफरत की दूरियां। बस खिलाड़ियों में सौहार्द की भावना जरूर होना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह पब्लिक इंटर कालेज केराकत ने आए सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्रम देकर स्वागत सम्मानित करते हुए आभार प्रकट किया। संचालन रवि प्रताप श्रीवास्तव ने किया। खेल को सकुशल सम्पन्न कराने में निर्णायक मंडल सदस्य रूपेश शर्मा, रोहित कुमार चौहान, प्रदूम्न यादव, संतराम निषाद, धर्मेन्द्र कुमार, इन्द्रासन चौहान, मनीष निषाद, मनोज सिंह, अतहर अंसारी व आशीष निषाद का योगदान सराहनीय रहा।