Jaunpur News: करंट से मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

jaunpur-news-child-dies-due-electric-shock-uproar-family

चेतन सिंह

बरसठी, जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव निवासी हेमंत मिश्रा का 11 वर्षीय इकलौता पुत्र समर्थ मिश्रा करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

           बताया गया कि कक्षा 5 में पढ़ने वाला समर्थ पढ़ाई में काफी होनहार था और अपने दादा-दादी व मां के साथ गांव में रहता था। उसके पिता हेमंत मिश्रा परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर रहते हैं। हेमंत स्वयं भी अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र हैं। 

फिलहाल परिजन शव को घर पर रखकर पिता के आने का इंतजार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। परिजन सुबह तक इंतजार करने की बात कह रहे हैं।


यह भी पढ़ें | Lucknow News: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, स्कूटी और कार जलकर राख


Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें