Jaunpur News: करंट से मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव निवासी हेमंत मिश्रा का 11 वर्षीय इकलौता पुत्र समर्थ मिश्रा करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
बताया गया कि कक्षा 5 में पढ़ने वाला समर्थ पढ़ाई में काफी होनहार था और अपने दादा-दादी व मां के साथ गांव में रहता था। उसके पिता हेमंत मिश्रा परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर रहते हैं। हेमंत स्वयं भी अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र हैं।
फिलहाल परिजन शव को घर पर रखकर पिता के आने का इंतजार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। परिजन सुबह तक इंतजार करने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें | Lucknow News: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, स्कूटी और कार जलकर राख
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news