Lucknow News: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, स्कूटी और कार जलकर राख
दो दमकल गाड़ियों ने एक घंटे में पाया काबू
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। विकास नगर इलाके में शुक्रवार तड़के शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। गैलरी में खड़ी दो स्कूटी और कार जलकर राख हो गई। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इंदिरानगर फायर स्टेशन को बुधवार तड़के सूचना मिली कि विकास नगर इलाके में एक घर में आग लग गई है। सूचना पर फायर स्टेशन इंदिरा नगर से एक यूनिट व फायर स्टेशन हजरतगंज से एक यूनिट गाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंची। वहां देखा शॉर्ट सर्किट से घर के अंदर आग लगी थी। फायर टीम ने आग बुझानी शुरू की। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। आग घर की पार्किंग में लगी थी। जिसमें दो एक्टिवा स्कूटी और एक क्रेटा कार जल गई। घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: डॉ.अनील काशी मुरारका ने बेस्ट मुस्लिम लीडरशिप अवार्ड मिलने पर हाजी शकील सैफी को किया सम्मानित
![]() |
विज्ञापन |