UP News: साइबर टॉवर का छज्जा गिरने से युवक की मौत

बाराबंकी से परिचित से मिलने आया था

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। विभूतिखंड इलाके में साइबर टावर का छज्जा गिरने से युवक की मौत हो गई। युवक अपने परिचित से मिलने बिल्डिंग में आया था। वहां पर छज्जे का निर्माण चल रहा था। जो भरभरा कर उसके ऊपर गिर गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

शिव विहार कॉलोनी शुगर मिल बाराबंकी निवासी रवि 22 पुत्र स्वर्गीय राम चंद्र वर्मा कामता स्थित टाइल्स स्टोन गैलरी में काम करते थे। शुक्रवार को अपने दोस्त ब्रजेश से मिलने साइबर टावर आये थे। ब्रजेश सातवीं मंजिल पर निजी कंपनी में काम करता है। बारिश की वजह से दोनों बिल्डिंग परिसर में बने छज्जे के नीचे खड़े हो गए। महज दो से तीन मिनट बात ही कर रहे थे। तभी अचानक से छज्जा गिरने लगा आवाज सुनकर भागे लेकिन रवि नीचे दब गया। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: डॉ.अनील काशी मुरारका ने बेस्ट मुस्लिम लीडरशिप अवार्ड मिलने पर हाजी शकील सैफी को किया सम्मानित

बड़े भाई सूरज वर्मा ने बताया तीन भाई बहन में चौथे नंबर पर था। दोस्त बृजेश ने बताया कि छज्जा हिला तो लगा बारिश की वजह से ऐसा हो रहा है। कुछ ही देर में ही छज्जा भरभरा कर गिर गया। तेज आवाज से हम वहां से भागे रवि का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की लेकिन पकड़ नहीं पाए। जिसके नीचे रवि दब गया। वहां मौजूद गार्ड मौके पर मदद करने नहीं आए। शोर शराबा सुनकर कुछ लोग पहुंचे। उनकी मदद से मलबे की नीचे से रवि को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें