Lucknow News: यूपी के दो बड़े आईएएस अफसरों का प्रमोशन, योगी सरकार ने बढ़ाया कद
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। राज्य सरकार ने शुक्रवार को दो आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है। शासन की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने 1993 बैच के दो आईएएस अधिकारियों आलोक कुमार (द्वितीय) और वीना कुमारी मीना को अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर पदोन्नति दी है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में निर्णय के बाद शुक्रवार को औपचारिक आदेश जारी कर दिए गए। आलोक कुमार ने कई विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं। वीना कुमारी मीना वर्तमान में प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग, गन्ना विकास और आबकारी विभाग के रूप में कार्यरत हैं। इस पदोन्नति के बाद दोनों अधिकारियों को अब अपर मुख्य सचिव का पदनाम दिया गया है। अब उन्हें 2,25,000 रुपये का वेतनमान प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: करंट से मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम
![]() |
विज्ञापन |