Jaunpur News: व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के द्वारा ज्ञापन भेजा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा के आह्वान पर जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी जौनपुर को दिया ज्ञापन में जीएसटी विभाग द्वारा प्रदेश में धारा- 79 के अंतर्गत की जा रही वसूली वह सर्वे छापे के नाम पर सचल दल द्वारा व्यापारियों से किया जा रहे हैं उत्पीड़न के संदर्भ में मुख्यमंत्री जी से शिकायत किया गया।
जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग द्वारा विगत कुछ माह से व्यापारियों के विरुद्ध दमनकारी नीति अपनाते हुए उनके बैंक खातों को सीज किया जा रहा है तथा खातों से धन निकासी भी की जा रही है विभाग द्वारा ईमेल से नोटिस भेजी जाती है जिससे व्यापारी देख नहीं पता और व्यापारियों को खाते सीज किये जा रहे हैं खातों से रकम निकाली जा रही है ईमेल देख ना पाने के कारण व्यापारी ग्रेड- 1 के यहां अपील भी नहीं कर पाते हैं इसके साथ ही घोषणा के बावजूद टिब्यूनल न होने के कारण दूसरी अपील भी नहीं कर पा रहे।
प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सर्वे के नाम पर व्यापारियों का जीएसटी अधिकारी अनैतिक रूप से उत्पीड़न कर रहे हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हाल ही में एटा जनपद के जलेश्वर जो कि घुंघरू व घंटा उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है और यह उद्योग एक कुटीर उद्योग है वहां से संगठन को अधिकारियों द्वारा जांच एवं सर्वे के नाम पर घर-घर जाकर अनैतिक उत्पीड़न किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है आज 24 जुलाई को प्रदेश के सभी मुख्यालयो पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है।
जिला संरक्षक राजदेव यादव एवं नगर संरक्षक अशर्फीलाल जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि इसी प्रकार सचल दल विभाग द्वारा छोटी-छोटी मानवीय भूल बस ई- वे बिल सहित सभी परिपत्र होने के बावजूद गाड़ियों में पेनल्टी लगाकर जुर्माना जमा कराया जाता है और अपील द्वारा रिफंड किए जाने की बात की जाती है जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है और सरकार की छवि धूमिल होती है। प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री रामकुमार साहू, अरशद कुरैशी,रमेश बरनवाल, विजय गुप्ता,मनोज कुमार साहू,मुन्नालाल अग्रहरि, बनवारीलाल गुप्ता, अमर जौहरी, रामकुमार साहू, राकेश जायसवाल, संतोष कुमार साहू,अरविंद जायसवाल,यशवंत साहू, आशीष कुमार,गुलजारीलाल गुप्ता, राजीव कुमार साहू, संतोष अग्रहरि फार्मेसी,सतीश गुप्ता,चंदन सेठ,विमल भोजवाल,हफिज शाह, शिवम बरनवाल, शाहिद मंसूरी आदि व्यापारी उपस्थित रहे। उपस्थित व्यापारियों का आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर रामकुमार साहू ने व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खंड शिक्षा अधिकारी ने मान्यता से अधिक उच्च कक्षा ना संचालन करने का दिया हिदायत