Jaunpur News: शादी से पहले मंगेतर के साथ भागी युवती

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक। शादी से पहले ही युवती अपने होने वाले दूल्हे के साथ भाग गई। इसे लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस ने भावी दूल्हे राजू गौतम के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवती शादी की बातचीत आजमगढ़ के बरहद निवासी राजू गौतम से चल रही थी दोनों पक्षों के बीच कुछ बातें पट नहीं रही थी। इसी बीच युवक ने युवती को अपने जाल में फंसा लिया और दोनों भाग गए। युवती के घर वालों की तहरीर पर राजू के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हर संभावित ठिकानों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खंड शिक्षा अधिकारी ने मान्यता से अधिक उच्च कक्षा ना संचालन करने का दिया हिदायत 

9thAnniversary: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें