Jaunpur News: खंड शिक्षा अधिकारी ने मान्यता से अधिक उच्च कक्षा ना संचालन करने का दिया हिदायत

नया सवेरा नेटवर्क

बरईपार, जौनपुर। मछलीशहर ब्लॉक के बरईपार न्यायपंचायत में बृहस्पतिवार को मान्यता से अधिक कक्षा संचालित करने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय संचालकों को हिदायत देते हुए स्कूल को बंद करा दिया। खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने पुलिस बल के साथ ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल वारी पहुंचे जहां पर स्कूल की मान्यता आठ तक मिली हुई है और विद्यालय संचालक ने कक्षा दस तक पढ़ाई करवा रहे थे, जिसकी मान्यता नहीं मिली हुई है। वहीं ठाकुर प्रसाद जूनियर हाईस्कूल जीरकपुर में विद्यालय की मान्यता सिर्फ कक्षा पांच तक ही प्राप्त है, बच्चों से पूछताछ में पता चला कि कक्षाएं आठ तक चल रही हैं, जिसे तत्कालबंद करने का निर्देश दिया गया। वहीं भगेलू राम जूनियर हाईस्कूल में मान्यता से अधिक कक्षा संचालित करने पर प्रथम दृष्टया हिदायत देते हुए बंद कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने बताया कि तीन विद्यालयों में मान्यता से अधिक कक्षा वर्ग संचालित होते मिले है, विद्यालय संचालकों को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया गया, दुबारा ऐसा करने पर संबंधित विद्यालय संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कार्यशाला में प्रधानों सचिवों को किया प्रशिक्षित

9thAnniversary: इंद्रा एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के संपादक कृष्णा सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें