Jaunpur News: ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा 

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षे त्र के इटहरा बाजार के निकट ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना बुधवार रात्रि लगभग 10:30 बजे की है प्रतापगढ़ जनपद के थाना ग्राम चिलबिला निवासी रवि शंकर का 25 वर्षीय पुत्र तुलसीराम अपनी बहन के घर से घर वापस जाने के लिए निकल ही था कि कुछ दूरी पहुंचने पर वह ट्रेलर की चपेट में आ गया। ट्रेलर की चपेट में आने से इसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सत्ता की जानकारी जब उसके घर और उसकी बहन के घर पहुंची तो पूरे घर में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कार्यशाला में प्रधानों सचिवों को किया प्रशिक्षित

9thAnniversary: वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें