Mumbai News: मालाड में प्रधानाध्यापक जयशंकर पांडेय की शानदार विदाई समारोह संपन्न

A grand farewell ceremony of Principal Jaishankar Pandey was held in Malad

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। मालाड पूर्व स्थित पुष्पा पार्क मनपा शाला सभागृह में एम. एच. बी. हिंदी शाला क्र. 1 के शाला परिवार व शाला व्यवस्थापन समिति द्वारा मनपा प्रधानाध्यापक जयशंकर पांडेय का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह पूर्व उप शिक्षणाधिकारी अशोक मिश्रा की अध्यक्षता में  आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अतिथियों में  प्रशासकीय अधिकारी सुचिता खाडे, पूर्व विभाग निरीक्षक रामराज पाल, प्रभारी विभाग निरीक्षक फूलादेवी जायसवाल एवं नम्रता गोसावी, वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार शिवपूजन पांडेय, राज्य पुरस्कृत शिक्षक वकील प्रसाद पांडेय, माताचरण मिश्र  तथा उत्तर भारतीय संघ के वसई तालुका अध्यक्ष राजेश पांडेय ने सपत्नीक जयशंकर पाडेय को अपने सारगर्भित शब्दों में सेवा संपूर्ति की बधाई दी। 

कार्यक्रम में सत्कार मूर्ति पांडेय जी के वयोवृद्ध पिता छविनाथ पांडेय की उपस्थिति एवं आशीर्वचन उल्लेखनीय रहे। अपने शुभेच्छा वक्तव्य में पूर्व प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह, रमाशंकर यादव, वरिष्ठ शिक्षक अजय सिंह, धर्मेंद्र त्रिपाठी, रामकुमार राय, पंचदेव मौर्य, दिनेश सिंह,राजेश गिरि ने गणित एवं विज्ञान के आदर्श शिक्षक रहे पांडेय जी के साहित्य संगीत एवं कला के प्रति लगाव की चर्चा करते हुए उनके त्याग, सेवा और समर्पण की भावना की सराहना की। पत्रकार शिवपूजन पांडेय ने कहा कि  जयशंकर पांडेय की इस सफलता के पीछे उनकी पत्नी और बच्चों का सहयोग अतुलनीय है। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: समरस फाउंडेशन ने किया वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना त्रिपाठी का सम्मान

पूर्व प्रधानाध्यापक ईश्वरदेव पाल ने सुंदर विदाई गीत प्रस्तुत करके जयशंकर पांडेय को शुभकामनाएं दीं। सत्कार मूर्ति के बच्चों ने अपने पिता के प्रति अपने मनोभावों को व्यक्त करके कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इसके पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ में संगीतकार राजेश सिंह ने सुंदर ढंग से सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा बीच बीच में अपने सुमधुर गीतों से वातावरण को मनमोहक कर दिया। कार्यक्रम का सुंदर सूत्र संचालन कलाकार शिक्षक राजीव मिश्र ने किया।  सत्कार मूर्ति जयशंकर पांडेय के सम्मान में पूर्व प्रधानाध्यापक ईश्वरदेव पाल द्वारा लिखित अभिनंदन पत्र का वाचन शाला के शिक्षक अशोक पाल ने किया। 

A grand farewell ceremony of Principal Jaishankar Pandey was held in Malad

सभागृह में जयशंकर पांडेय को शुभकामनाएं देने वालों में उनके सगे-संबंधियों एवं तमाम चाहने वाले, दूर-दराज से आए शिक्षक, शिक्षिकाओं के अतिरिक्त से. नि. वरिष्ठ शिक्षक लवकुमार मिश्र, पूर्व प्रधानाध्यापक अशोक सिंह, पी उत्तर विभाग के प्रधानाध्यापक चंद्रभान राम,शिवशंकर तिवारी, सरिता चौहान, बजरंगलाल यादव, राकेश पांडेय, महेंद्र पासी, रामचंद्र जैसवार,गोविंद वर्मा, प्रहलाद प्रजापति, तथा  वरिष्ठ शिक्षक मनोज त्रिपाठी, रमेश यादव, सुधीरानंद पांडेय  प्रमुख रहे। वरिष्ठ शिक्षक महेंद्र विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। राष्ट्र गीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें