Jaunpur News: भैंस के बच्चे के गले और नाभि से सर्जरी कर निकाला ट्यूमर | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के भुसौड़ी गांव के एक पशुपालक के भैंस के बच्चे (पड़िया)के गले और नाभि से रविवार को पशु चिकित्सक द्वारा सफल सर्जरी कर कुल नौ सौ ग्राम का ट्यूमर निकाला गया। जिसे देखकर पशुपालक समेत अन्य लोग अवाक रह गए।
उक्त गांव निवासी पशुपालक विनय सिंह के भैस के उस बच्चे के गले और नाभि में ट्यूमर की शिकायत थी। शुरूआती दौर में गले में हुए ट्यूमर का उसने इधर उधर का उपचार कर ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। बल्कि उसके नाभि में भी ट्यूमर निकल आया।ट्यूमर में बढ़ोतरी होने के साथ ही वह कमजोर होती चली जा रही थी और भोजन निगलने में उसे परेशानी होती थी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस कर्मी की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ | Naya Sabera Network
अन्ततः उसने चिकित्सा के क्षेत्र में जाने माने पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल से सम्पर्क साधा,जिस पर रविवार को उसके गले और नाभि से सर्जरी कर ट्यूमर निकाला गया। गले से निकले ट्यूमर का वजन जहां लगभग सात सौ ग्राम का रहा, वहीं नाभि से दो सौ ग्राम का ट्यूमर निकाला गया। जिसे देखकर पशुपालक समेत अन्य लोग अवाक रह गए। बहरहाल सर्जरी के बाद बच्चा सामान्य अवस्था में हो गया। पशुपालक समेत अन्य लोगों ने राहत की सांस ली।
![]() |
विज्ञापन |