Jaunpur News: अज्ञात बदमाशों ने सोते समय युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से किया वार | Naya Sabera Network
वाराणसी के ट्रामा सेंटर में बेहोशी की हालत में जीवन मौत से जूझ रहा घायल
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। महमदपुर गुलरा गांव में गत गुरुवार की रात घर से लगभग दो सौ मीटर दूर शिव मंदिर प्रांगण में खाट पर बिस्तर लगाकर सो रहे युवक पर रात लगभग नौ बजे अज्ञात हमलावर ने उसके सिर माथे को निशाना बना कुल्हाड़ी से वार कर दिया। गंभीर चोटें आने से युवक बिस्तर पर ही बेहोश हो गया। मंदिर पर टहलने गये कुछ लोगों ने देखा तो शोर मचाए। आनन फानन में उसे उपचार हेतु सीएससी बदलापुर वहां से जिला चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां घटना के चौथे दिन भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भैंस के बच्चे के गले और नाभि से सर्जरी कर निकाला ट्यूमर | Naya Sabera Network
गांव निवासी विजय शंकर पाण्डेय का 29 वर्षीय पुत्र पवन पांडेय नियमित रूप से घर खाना खाने के बाद रात में मंदिर पर सोता था। गत गुरुवार की शाम लगभग आठ बजे वह घर से भोजन कर मंदिर के सामने पेड़ के नीचे खाट बिछाकर सो गया। रात लगभग नौ बजे गांव के ही कुछ युवक मंदिर पर टहलने गये तो पवन को आवाज देने लगे। वह नहीं बोला तो उसे जगाने के लिए पास आ गये। मोबाइल के उजाले में देखे तो उसका चेहरा और सिर खून से रंगा हुआ था। खाट की नीचे भी खून फैला हुआ था। उनके शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। आस पास हमलावरों की तलाश भी की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। बेहोशी की हालत में पवन को उपचार हेतु ले जाया गया। घायल के पिता ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुरिया ने बताया कि तहरीर मिली है।घटना की छानबीन की जा रही है।
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news