Jaunpur News: कंपोजिट विद्यालय रन्नो में समर कैंप का भव्य उद्घाटन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
रन्नो, मड़ियाहूं। शासन के निर्देशानुसार कंपोजिट विद्यालय रन्नो में दिनांक 21 मई को समर कैंप का भव्य शुभारंभ किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल उपस्थित रहे। उन्होंने रिबन काटकर समर कैंप का उद्घाटन किया तथा दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की।
समारोह की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई, जिससे वातावरण में उल्लास और ऊर्जा का संचार हुआ। साथ ही समर कैंप की विभिन्न रचनात्मक और शिक्षाप्रद गतिविधियों का भी शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ.गोरखनाथ पटेल ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में समर कैंप की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कैंप बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने में सहायक होते हैं। इससे बच्चों के अंदर अभिरुचियों, कलाओं और विभिन्न जीवनोपयोगी कौशलों का विकास होता है।उन्होंने विद्यालय परिवार की इस पहल की सराहना करते हुए समस्त शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
यह भी पढ़ें | युद्ध के बाद भारत | Naya Sabera Network
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने समर कैंप की आगामी दस जून तक की कार्ययोजना प्रस्तुत की और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री श्री मनोज उपाध्याय, एआरपी मड़ियाहूं श्री अखिलेश यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री जय सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बंग बहादुर यादव, श्री मदन लाल यादव, विनीता यादव, जाहिरा बेगम, के के सिंह, ओमप्रकाश यादव, सरिता यादव, आलोक कुमार, आशीष दुबे, राहुल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ, रसोईयां, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप कुमार द्वारा किया गया।
![]() |
Ad |