Jaunpur News: हर आम और खास की उम्मीदों पर खरा उतर रहा उम्मीद ऑफ पब्लिक : अम्मा | Naya Sabera Network

शेषपुर कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई 6वीं वर्षगांठ

The Ummid of the public is meeting the expectations of every common man and special person

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शीराज-ए-हिन्द की सरजमीं जौनपुर से प्रकाशित और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' की 6वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर शेषपुर के पास स्थित कार्यालय पर 6वें वर्ष के प्रवेशांक का सम्मानित अतिथियों ने विमोचन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तेजस ग्रुप की 'अम्मा' मुन्नी देवी ने कहा कि 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' हर आम और खास की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। जिस तरह से इस पत्र ने 5 वर्ष पूरा किया वह काबिले तारीफ है। विगत 5 वर्षों में इस पत्र परिवार ने गरीब, निरीह, लाचार, कमजोर, दबे-कुचले लोगों के साथ खड़ा रहा। पत्रकारिता के मिशन को यह पत्र परिवार ऐसे ही आगे बढ़ाता रहे यही कामना है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब : मोहम्मद जावेद | Naya Sabera Network

सकारात्मक सोच ने 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' को बढ़ाया आगे : रामजी जायसवाल

राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक तेजस टूडे के समूह संपादक रामजी जायसवाल ने कहा कि 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' के लिए सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों ने इसे आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभायी है। इन 5 वर्षों में यह समाचार पत्र खट्टे-मीठे एहसास एवं झंझावतों को झेलते हुये वर्तमान में अपनी फैली ख्याति को लेकर चर्चा में है, निश्चित रूप से यह पत्र परिवार की बड़ी उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट के होली-ईद मिलन में दिखी जौनपुर की गंगा जमुनी तहजीब | Naya Sabera Network 

वरिष्ठ पत्रकारों ने की समाचार पत्र की प्रशंसा

इसी क्रम में हैदराबाद के वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, आज तक के जिला संवाददाता राजकुमार सिंह, तेजस टूडे के जिला संवाददाता अजय पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह, दीपक चिटकारिया, तरूणमित्र के प्रबंधक विनोद यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये समाचार पत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस दौरान आये लोगों का स्वागत वैभव वर्मा, तेजस जायसवाल, राहुल प्रजापति, सर्वेश सिंह व योगेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।

The Ummid of the public is meeting the expectations of every common man and special person


यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रिया सेठ की देवी गीतों पर महिलाओं ने लगाए ठुमके | Naya Sabera Network

संपादक ने अतिथियों के प्रति जताया आभार

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश यादव, अजीत सोनी, संजय शुक्ल, विपिन सैनी, सर्वेश जायसवाल, अजीत सोनी, अमित सिंह डब्बू, नया सबेरा डॉट कॉम के सम्पादक अंकित जायसवाल, समाजसेवी सर्वेश जायसवाल, अवधेश मौर्य, गुलशन निषाद, सन्तोष जायसवाल, वन्देश सिंह, नीरज सिंह, रिंकी सोनी, ज्ञानचन्द्र गुप्ता, तेजस टूडे साप्ताहिक के जिला संवाददाता चन्द्र प्रकाश तिवारी, सुशील श्रीवास्तव एडवोकेट प्रतिनिधि एमएलसी आशुतोष सिन्हा, विकास निषाद, भोला निषाद, एक्टर आशीष माली, समाजसेवी अमन अग्रहरि, सुशील प्रजापति, राकेश निषाद, निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष निषाद, समाजसेवी पिंटू निषाद, तरूण सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। समाचार पत्र के सम्पादक शुभांशू जायसवाल को सम्मानित अतिथियों, गणमान्य लोगों और शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी। अन्त में 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' के सम्पादक शुभांशू जायसवाल ने समस्त गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वक्फ बोर्ड मामले में जौनपुर में कड़ी सुरक्षा | Naya Sabera Network

तमाम हस्तियों ने कार्यालय पहुंचकर सम्पादक को दी बधाई

राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' के स्थापना दिवस पर नगर के शेषपुर स्थित कार्यालय पर पूरे दिन बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ी रही। कार्यालय पर पहुंचे तमाम समाजसेवियों, नेताओं, पत्रकारों आदि ने सम्पादक शुभांशू जायसवाल को बुके भेंट करते हुये माल्यार्पण करके बधाई दिया। साथ ही बधाई देते हुये पत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बधाई देने वालों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पन्ना लाल जनकल्याण समिति के संस्थापक शिवा वर्मा, आर्मी से अवकाशप्राप्त करके समाजसेवा में लगे अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी, समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ हसनैन कमर दीपू, मो. अब्बास, प्रधानाचार्य डा. गौरव श्रीवास्तव, अजय गुप्ता आदि प्रमुख रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस बूथ का निर्माण कार्य शुरू होने से बाजारवासियों में खुशी | Naya SaberaNetwork
*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें