Jaunpur News: फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट के होली-ईद मिलन में दिखी जौनपुर की गंगा जमुनी तहजीब | Naya Sabera Network

नवरात्रि पर भजन संध्या का हुआ भी हुआ आयोजन


Jaunpur News: Ganga-Jamuni culture of Jaunpur was seen in Holi-Eid gathering of Friends Group Trust | Naya Sabera Network


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के होली चाइल्ड एकेडमी के प्रांगण में फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा होली व ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ जहां कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। नवरात्रि पर भजन संध्या का भी आयोजन हुआ जहां जनपद व प्रदेश के कलाकारों ने भक्ति व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कीं। एक-दूसरे को अबीर व इत्र लगाकर गले मिलकर बधाई देने का काम हुआ।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रिया सेठ की देवी गीतों पर महिलाओं ने लगाए ठुमके | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Ganga-Jamuni culture of Jaunpur was seen in Holi-Eid gathering of Friends Group Trust | Naya Sabera Network

जौनपुर से पूरे देश को जाता है एकता का संदेश : अभिषेक सिंह

इस मौके पर पूर्व आई.ए.एस अभिषेक सिंह ने कहा कि पूरे देश में जौनपुर एक ऐसा शहर है जहां से एकता प्रेम और सौहार्द भाईचारे का संदेश पूरे देश दुनिया में जाता है। संस्थाध्यक्ष मिनाज शेख ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन संस्था सचिव सलमान शेख ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. विवेक श्रीवास्तव एवं हर्षवर्धन रघुवंशी सहित अन्य ने सभी को अंगवस्त्र एवं माला के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह पूर्व आई.ए.एस, विशिष्ट अतिथि डॉ सुभाष सिंह जिला संघ संचालक जौनपुर, अपर जिलाधिकारी अजय अम्बष्ट, लोक सेवा आयोग सदस्य प्रो. आरएन त्रिपाठी, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन, दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस बूथ का निर्माण कार्य शुरू होने से बाजारवासियों में खुशी | Naya SaberaNetwork

कई गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति

इस अवसर इंद्रभान सिंह, डॉ अशोक रघुवंशी, नीरज सिंह, अधिवक्ता दुष्यंत सिंह, वीरेंद्र सिंह, डॉ अरुण मिश्रा, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ क्षितिज शर्मा, अमित गुप्ता, डॉ जंग बहादुर सिंह, नीलम सिंह, अमित गुप्ता, एआरटीओ सत्येंद्र सिंह, सरदार जसविंदर सिंह, अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, ब्रह्मेश शुक्ला, नितिन सिंह, पप्पू माली, मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, वासू अग्रहरि, दिनेश यादव फौजी, प्रदीप सिंह, शशांक सिंह, विनय सिंह, रोहित सिंह, राजू दादा, साधना सिंह, ओपी नेता, डॉ अंजना सिंह, राखी सिंह, पूनम जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, धर्मेंद्र मिश्रा, राहिल शेख, मोती लाल यादव, आशीष माली, ऋषिकेश द्विवेदी, अंशु मौर्य, विवेक मौर्य, व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल, जावेद हाशमी, श्री गणपति पूजा समिति के अध्यक्ष संजय जडवानी, अरशद कुरैशी, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, सिप्पिन रघुवंशी, धर्मेंद्र गुप्ता, डॉ प्रिया सिंह, डा. आकांक्षा द्विवेदी, नीरज मौर्य, निहाल अंसारी, शशांक सिंह, सरदार मनमोहन सिंह, सरदार तरनजीत सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें