Jaunpur News: पुलिस बूथ का निर्माण कार्य शुरू होने से बाजारवासियों में खुशी | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। रामनगर बाजार में शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग के बगल गुरुवार को पुलिस बूथ का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने पर बाजारवासियों ने खुशी जाहिर की है। व्यवसायियों का कहना है कि बूथ बनने से हमें त्वरित सुरक्षा मिलेगी। थाना प्रभारी मुन्ना राम ने कहा कि उक्त बाजार खुटहन व बदलापुर थाने की सीमा पर स्थित है। पश्चिमी छोर पर थाने से इसकी दूरी भी अधिक है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वक्फ बोर्ड मामले में जौनपुर में कड़ी सुरक्षा | Naya Sabera Network
किसी घटना पर पुलिस फोर्स पहुंचने में समय लग जाता था। इसके अलावा इसके अगल बगल के लगभग एक दर्जन गांव भी थाने से सुदूर स्थित हैं। पुलिस बूथ बनने से उन गांवों में भी किसी घटना पर 10-15 मिनट के भीतर पुलिस पहुंच जायेगी। इससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगेगा। बूथ निर्माण शुरू होने पर बाजार के डीएस तिवारी, दयाराम उपाध्याय, मोहन गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मुन्ना तिवारी, संजय दूबे, सत्य प्रकाश उपाध्याय, राहुल तिवारी, काशीनाथ तिवारी, अजीत गुप्ता, दिनेश गुप्ता आदि व्यवसायियों ने खुशी जाहिर की है।
![]() |
विज्ञापन |