Mumbai News: भगवान महावीर के जन्म कल्याणक उपलक्ष में विविध कार्यक्रमों का आयोजन | Naya Sabera Network

Mumbai News: Various programs organized on the occasion of Lord Mahavir's birth anniversary |

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा भगवान महावीर के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में शारदा मंदिर हाई स्कूल, गामदेवी, मुंबई में भक्ति संगीत संध्या एवं अष्ट मंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में लोढ़ा परिवार के द्वारा एक समृद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा (अध्यक्ष – लोढ़ा फाउंडेशन, अंतर्राष्ट्रीय हिंदी जैन साहित्य संगम, जीवो दक्षिण मुंबई , महावीर स्वामी जैन देरासर मंडल की अध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी की उपाध्यक्ष, ‘परमवीर चक्र अवार्ड डायरी’ की लेखिका एवं प्रतिष्ठित समाजसेविका) एवं हुलाशीबेन वाणीगोता की अगुवाई में भक्ति गीतों, नृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं अष्ट मंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: वक्फ बोर्ड मामले में जौनपुर में कड़ी सुरक्षा | Naya Sabera Network

भक्ति संगीत संध्या की शुरुआत “वीर जुले त्रिशला जुलावे… धीरे-धीरे मीठा-मीठा गीत सुनावे…” जैसे मधुर भजनों से हुई, जिसने सभी उपस्थितों के मन में आध्यात्मिक उर्जा का संचार किया। संगीतकार आशीष जैन   एवं नरेन्द्र वाणीगोता ने भक्ति गीतों की गंगा बहाई, और अष्ट मंगल प्रतियोगिता में विभिन्न महिला मंडलों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर 1 फीट आकार के अष्ट मंगल निर्माण में अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूज्य गुरु भगवंत जिनरत्नविजय ने महावीर जन्मकल्याणक के महात्म्य पर प्रकाश डाला। डॉ. मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा ने विश्व नवकार दिवस (9 अप्रैल) के अवसर पर श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाने का आह्वान किया और सभी श्रद्धालुओं के लिए चोविहार की व्यवस्था रखी गई। इस अवसर पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात जी लोढ़ा  भी उपस्थित थे ।उल्लेखनीय बात यह भी है कि डॉ. मंजू-मंगलप्रभात लोढ़ा एवं हुलाशीबेन वाणीगोता पिछले 15 वर्षों से अनवरत इस भक्ति संध्या का आयोजन करती आ रही हैं, जिसने समाज एवं संस्कृति को सशक्त करने का महत्वपूर्ण संदेश लोगों तक पहुंचता है। कार्यक्रम में लगभग 28 मंडलों ने भाग लिया, 500 से अधिक महिलाओं की उपस्थित रही।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें