UP News: सामूहिक दुष्कर्म मामले में बाइज्जत बरी हुए पूर्व चेयरमैन मनोज धामा | Naya Sabera Network

UP News: Former chairman Manoj Dhama acquitted in gang rape case | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

गाजियाबाद। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जिस तरह से पूरे देश में गलत तरीके से लोगों को फसाने का ट्रेंड चल रहा है, वह बेहद गंभीर है। इसके चलते आरोपी व्यक्ति को न सिर्फ पारिवारिक और सामाजिक रूप से अपमानित होना पड़ता है अपितु उसे एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ती है। आज इस तरह के मामले राजनीतिक हथियार के रूप में भी उपयोग किए जा रहे हैं। लोनी नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में  गाजियाबाद की एमपी-एमएलए फास्ट ट्रैक अदालत से बाइज्जत बरी होने के बाद एक पत्रकार वार्ता कर अदालत के प्रति निष्ठा जताते हुए सच्चाई की जीत बताई । 

पूर्व चेयरमैन ने कहा कि लोनी की वर्तमान राजनीति में लोगों ने उनके साथ षड्यंत्र कर उनकी राजनीतिक भविष्य को समाप्त करने के लिए  फर्जी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।जिसका सच आज लोनी की देव तुल्य जनता के समक्ष अदालत ने प्रस्तुत कर दिया । श्री धामा ने लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर पर गम्भीर आरोप लगाते हुए इस मुकदमे का खड़यंत्र कारी करार देते अपनी बढ़ती  लोकप्रियता से विधायक को हताश बताते हुए विधायक द्वारा अपने राजनीतिक भविष्य को खड़यंत्र के तहत तबाह करने की साजिश को नाकाम बताते हुए कहा कि 2019 में दर्ज मुकदमे को 6 वर्ष तक लगातार झेलता रहा अंत में अदालत में ने मुकदमे की लगातार सुनवाई करते हुए आज मुझे और मेरे  सभी सहयोगियों को इज्जत के साथ को बरी किया है। उन्होंने माननीय न्यायालय का धन्यवाद किया है और कहा कि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं है। इसी बीच मनोज धामा ने लोनी विधायक पर कई दर्जनों आरोप लगाते हुए कहा कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर वर्षों से लोगों के साथ षड्यंत्र कर फर्जी मुकदमे लगाने का कार्य करता आया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: महादेव सेना ने इस्लामी आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंक जताया विरोध | Naya Sabera Network 

 यह तो लोनी की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद है कि वह मुझे और मेरी पत्नी रंजिता धामा को लगातार तीसरी बार चुनाव जीता कर अपने शहर के विकाश की जिम्मेदारी सौंपती है। और मैं और मेरा पूरा परिवार लोनी की देवतुल्य जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। पिछले चुनाव से पहले नंदकिशोर गुर्जर ने मुझे जेल भिजवा दिया था लेकिन मेरे क्षेत्र की जनता ने मेरी पत्नी रंजिता को चुनाव जितवा कर नंदकिशोर के मुंह पर तमाचा जड़ने का काम किया। नंदकिशोर का असली चेहरा लोनी समेत पूरे प्रदेश के सामने आ गया है। मेरे पिता जी पुलिस के सिपाही थे उन्होंने देश की सेवा की है और मुझे मेरे माता पिता सिर्फ यही सिखाया है बेटा सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं होता है, अच्छे कार्य करने में कुछ तुच्छ लोग बाधित करते रहेंगे लेकिन बिना किसी झिझक के अपने क्षेत्र की जनता का बगैर भेदभाव के सेवा करना ही मेरे जीवन का एक मात्र लक्ष्य है। 

नंद किशोर गुर्जर पर आगे आरोप लगाते हुए कहा कि उनके अत्याचार से लोनी की जनताके साथ सभी छोटे बड़े व्यापारी व्यापारी पूरी तरह प्रताड़ित है। नंद किशोर ने लोनी के अंदर अपनी एक मंत्री मंडल का गठन कर दिया है जिसमे खनन मंत्री,आबकारी मंत्री, सिंचाई मंत्री, सड़क निर्माण मंत्री, रेवेन्यू मंत्री जैसे पद बांट रखे हैं। जो सभी मंत्री द्वारा अपने अपने विभाग से अवैध वसूली करते हैं और जिसका 60 प्रतिशत हिस्सा सीधे विधायक के पास पहुंचते हैं। इसी के साथ सबसे बड़ी दुखद बात यह है कि नंद किशोर गुर्जर हिन्दू है और भाजपा के विधायक होने के बाद गोकशी जैसे अवैध व्यापार के अपराध में भी संलिप्त हैं। इसपर योगी सरकार को गुप्त जांच करते हुए कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है। गौर तलब हो कि  मनोज धामा वर्तमान में बीजेपी गठबंधन का हिस्सा राष्ट्रीय लोक दल के सदस्य हैं।


Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें