Jaunpur News: महादेव सेना ने इस्लामी आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंक जताया विरोध | Naya Sabera Network
हिन्दू केवल राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गये: विमल सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दुओं को लक्षित कर इस्लामिक आतंकियों द्वारा निर्मम नरसंहार के विरोध में बाबा केरारवीर मंदिर सद्भावना पुल से ओलन्दगंज, चहारसू चौराहा से होते हुये कोतवाली चौराहा पहुंचकर इस्लामिक आतंकी का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया। आतंकी हमले में शहीद हुये लोगों की याद में 2 मिनट का मौन रखते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। महादेव सेना के नेतृत्व में उपरोक्त हुये प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष विमल सिंह ने इस्लामी आतंकवाद को खत्म करने के लिये सरकार से निवेदन किया। साथ ही सभी हिंदुओं को एकता बनाये रखने और राष्ट्र का सहयोग व चिंतन का आग्रह भी किया। उन्होंने इस आतंकवाद को इस्लाम धर्म से जोड़ते हुये कहा कि आतंकवाद का धर्म होता है। आज हमारे देश में हिंदू इसीलिए कमजोर होते जा रहे हैं, क्योंकि वह एक राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गये हैं। इस अवसर पर मनीष सेठ, श्यामजी महाराज, मनीष राय, विष्णु ठठेरा, दीपक गुप्ता, प्रशान्त मिश्रा, विवेक मौर्य, आशुतोष सिंह, आशीष गुप्ता, आशु गौरव, भगत, मनोज सोनी, गणेश मोदनवाल, टिंकू गोस्वामी, राजेश कन्नौजिया, सुशील मोदनवाल, शीतल साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पालिकाध्यक्ष ने विद्यालय कक्षों एवं सीसी रोड का किया लोकार्पण | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |