UP News: बिंद समाज विकास संघ ने गैस सिलेंडर चूल्हा वितरित | Naya Sabera Network

UP News Bind Samaj Vikas Sangh distributed gas cylinder stove Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

गाजीपुर। बिंद समाज विकास संघ गाजीपुर जिला अध्यक्ष गुलाब बिंद की धर्मपत्नी सदर गाजीपुर क्षेत्र की पूर्व ब्लाक प्रमुख उर्मिला बिंद ने गुरुवार दिनांक 24 अप्रैल 2025 को अपने क्षेत्र वासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लगभग 50 गैस सिलेंडर और चूल्हा बाटकर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने में मदद किया। 

उर्मिला बिंद गाजीपुर की एक सशक्त महिला समाजसेविका के रूप में जानी जाती हैं इनका जीवन लोगों की भलाई परोपकार निस्वार्थ  सेवा के रूप में समर्पित रहता है। गाजीपुर में एक कुशल राजनीतिक क्षेत्र में भी बड़ी पहचान के रूप में अपनी राजनीतिक पकड़ बनाई हुई है उनके पति गुलाब बिंद वरिष्ठ समाजसेवी और कुशल सामाजिक प्रवक्ता के रूप में लोगों के दिलों में जगह बनाकर समाज सेवा का काम करते रहते हैं। 

यह भी पढ़ें | UP News: सामूहिक दुष्कर्म मामले में बाइज्जत बरी हुए पूर्व चेयरमैन मनोज धामा  | Naya Sabera Network

उन्होंने कहा कि बिंद समाज विकास संघ एक ऐसा संगठन है जो भारत के कोने कोने में अपनी कुशल सामाजिक राजनीतिक और शैक्षणिक स्तर पर सामाजिक और गैर सामाजिक लोगों की मदद के लिए हर समय खड़े रहता है। ऐसे संगठन के माध्यम से अपील करता हूं कि समाज के लोग सभी महिला पुरुष मिलकर इस संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े और सदस्य बनकर संघ को मजबूत करें। उर्मिला बिंद और गुलाब बिंद ने संघ के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि संघ ने हमें गाजीपुर का जिला अध्यक्ष बनाकर गांव समाज देश की सेवा करने का मौका दिया।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें