Jaunpur News: माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में प्रथम अभिभावक-शिक्षक बैठक | Naya Sabera Network
'पैशन पैनोरमा – द क्लब सेलेक्शन एक्सपो' का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में सत्र 2025-26 की प्रथम अभिभावक-शिक्षक बैठक एवं 'पैशन पैनोरमा – द क्लब सेलेक्शन एक्सपो' का सफल आयोजन किया गया।
शैक्षणिक सत्र २०२५–२६ की शुरुआत माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में उत्साह और ऊर्जा के साथ हुई, जहां प्रथम अभिभावक-शिक्षक बैठक के साथ-साथ भव्य 'पैशन पैनोरमा – द क्लब सेलेक्शन एक्सपो' का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्रों और अभिभावकों ने विभिन्न क्लबों की जानकारी प्राप्त की और अपनी पसंद के अनुसार क्लब चयन किया।
स्कूल में छात्रों की रुचियों को ध्यान में रखते हुए कुल ११ क्लबों की रचना की गई है जिसमें कैनवस – कला क्लब, क्लब क्यूरियस – विज्ञान क्लब, चैम्पियन्स – खेल क्लब, ऐक्ट नाउ – नाटक व रंगमंच क्लब, रिदम एंड मेलोडी – संगीत क्लब, स्पीकर यूनाइटेड – वाद-विवाद क्लब, ईको प्रो – हरित विद्यालय क्लब, साइबरवन – साइबरनेटिक क्लब, मीडिया माइंडेड – मास कम्यूनिकेशन क्लब, मूवर्स एंड स्वेयर्स – नृत्य क्लब, संस्कृति – सांस्कृतिक विरासत क्लब शामिल हैं।
इस अवसर पर अभिभावकों को विद्यालय द्वारा संचालित लिट्रा नोवा पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई और लिट्रा हब तथा लिट्रा नोवा जूनियर ऐप की स्थापना के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया।
इसके अतिरिक्त, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद द्वारा बच्चों के समग्र विकास को लेकर चर्चा की गई, जिससे एक सशक्त शैक्षिक वातावरण के निर्माण की दिशा तय की गई। यह कार्यक्रम न केवल सूचना और पंजीकरण का अवसर था, बल्कि एक ऐसा मंच भी बना जहाँ शिक्षा, अभिरुचि और सहयोग तीनों का सुंदर समागम हुआ।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: UPSC में जौनपुर 5 होनहारों ने रैंक हासिल कर बढ़ाया मान, परिजनों को किया गया सम्मानित | Naya Sabera Network
![]() |
Ad |