Jaunpur News: प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में आतंकवाद के खिलाफ बच्चों ने दिखाई एकजुटता | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान बच्चों ने सुंदर और प्रभावशाली पोस्टर बनाए तथा जोशीले नारे लगाकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी दृढ़ आवाज़ बुलंद की। छोटे-छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टरों पर शांति, एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए आतंकवाद के विरुद्ध अपने विचारों को कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश और समर्पण के साथ कार्यक्रम में भाग लिया, जिससे माहौल प्रेरणादायक बन गया।

Children showed solidarity against terrorism in primary school police line


आतंकवाद के दुष्परिणामों के प्रति किया जागरूक 

कार्यक्रम में एसआरजी अजय मौर्य, प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह और ह्यूमाना संस्था से अतुल सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। सभी अतिथियों ने बच्चों को आतंकवाद के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया और उन्हें शांति, प्रेम तथा भाईचारे के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को यह समझाया कि एकजुटता और शिक्षा के माध्यम से ही आतंकवाद जैसी बुराइयों का प्रभावी रूप से मुकाबला किया जा सकता है। प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रप्रेम और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा मिलता है। एसआरजी अजय मौर्य ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वहीं ह्यूमाना संस्था के अतुल सिंह ने बच्चों को सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों के साथ हुआ, जिसमें सभी बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में प्रथम अभिभावक-शिक्षक बैठक | Naya Sabera Network 

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें