Jaunpur News: आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे से गूंजा कलेक्ट्रेट, डीएम ने लिया विद्यार्थियों का ज्ञापन | Naya Sabera Network

The Collectorate reverberated with the slogan of 'Down with terrorism', DM took the memorandum of the students

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर जौनपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले जिले के एक दर्जन से अधिक निजी सीबीएसई स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं प्रबंधकों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। आतंकवाद मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारों के साथ मियांपुर तिराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला तत्पश्चात कलेक्ट्रेट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के सामने आंतकवाद का पुतला दहन किया। 

आतंकवादी हमले की घोर निंदा

तत्पश्चात एसोसिएशन के प्रबंधकों एवं छात्रों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जिसमें आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से पहलगाम के दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने, पाकिस्तान में छुपे आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से कड़ी कार्रवाई करने व पाक अधिकृत कश्मीर की एक एक इंच भूमि वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, सचिव डॉ. सीडी सिंह, सयुंक्त सचिव सूर्यांश प्रकाश सिंह, सीबीएसई की सिटी कोऑर्डिनेटर रुचि शर्मा, डॉ. अशोक सिंह रघुवंशी, प्रदीप सिंह, मनीष चन्द्रा, डॉ. पंकज सिंह, मनमोहन सिंह, मो. तौफिक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में आतंकवाद के खिलाफ बच्चों ने दिखाई एकजुटता | Naya Sabera Network 


Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें