Jaunpur News: UPSC में जौनपुर 5 होनहारों ने रैंक हासिल कर बढ़ाया मान, परिजनों को किया गया सम्मानित | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद से 5 क्षत्रिय परिवार के बच्चे प्रशासनिक सेवा के लिए सफल हुए हैं, जिन्हें बधाई देने व शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी है। केराकत कुशहां कनौरा डोभी आस्था सिंह 61वां, बदलापुर से डुहियां, ढेमा अभिषेक सिंह 78वां, प्रशांत सिंह खलीलपुर निवासी 102वां, रजत सिंह 132वां स्थान, सोनिकपुर से गौतम सिंह 526वां स्थान पाकर सफल हुए। इन पांचों की सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी है। इन प्रतिभाओं से दूसरे अन्य युवा प्रेरित होकर अपने जिले का नाम रोशन करेंगे। बता दें कि गौतम सिंह के पिता डॉ. सीडी सिंह नेहरू बालोद्यान कालेज के प्रबंधक हैं। उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देने वालों में आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक राकेश सिंह (खलीलपुर), प्रान्तीय मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह (मुडेला लपरी), सोनिकपुर जयनारायण सिंह, योगेश सिंह, उदित नारायण सिंह, इन्दू नारायण सिंह (खलीलपुर), मुम्बई शिक्षक संघ के नेता केपी सिंह चौहान सहित कई गणमान्य लोगों ने गौतम सिंह (लव) के लिए बधाइयां और उज्जवल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।