Jaunpur News: खेत में लहलहाती नैपियर घास देख रुक गये डीएम के कदम | Naya Sabera Network
खुद खेत में जाकर नैपियर घास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उसकी उपयोगिता व विधि पर प्रकाश डाला
अब्दुल हक अंसारी
केराकत, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के तहसील केराकत के ग्राम अहन में भ्रमण के दौरान उस समय उनके कदम रुकने पर मजबूर हो गये जब उनकी नजर सुरेंद्र यादव के खेत में लहलहा रही नैपियर घास पर जा टिकी। डीएम ने स्वयं खेत में अपना कदम रखते हुए घास को निहारने लगे। इसके बाद उन्होंने उपस्थित किसानों को नैपियर घास की उपयोगिता व बोने की विधि पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालने लगे। सुनने वाले किसानों को यह यकीन नहीं हो रहा था कि हमारे बीच डीएम साहब हैं या कोई बहुत बड़ा किसान अथवा कोई कृषि वैज्ञानिक है जिसके पास इतनी अच्छी जानकारी है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग: व्यापार के नए अवसरों की दिशा : अरुण कुमार सिंह | Naya Sabera Network
नैपियर घास उत्पादक किसान सुरेंद्र यादव की खूब की तारीफ
बहरहाल जिलाधिकारी ने नैपियर घास उत्पादक किसान सुरेंद्र यादव की खूब जमकर तारीफ भी किया और उनसे हाथ मिलाकर पीठ भी थपथपाई तथा सुरेंद्र यादव ने डीएम को पूछने पर बताया कि मेरे पास 11 भैंस व दो गाय है और इनसे काफी दूध भी प्राप्त होता है। डीएम के अचानक गांव में सुरेंद्र यादव के खेत में खड़े होने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। जिलाधिकारी ने सुरेंद्र यादव से नैपियर घास व उसका बीज किसानों के लिए खरीदारी सरकारी पैसे से करवाने की बात भी कही। यही नहीं उन्होंने राजस्व कर्मी रामजतन यादव की माता को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया। साथ ही एक गोमाता को अपने हाथों से चारा भी खिलाया। डीएम की यह कार्यशैली देख हर ग्राम वासी हतप्रभ हो गये और उनका (जिलाधिकारी) कसीदे पढ़ने लगे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: इस जनप्रतिनिधि के बेटे की सड़क हादसे में चली गई जान | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |