Jaunpur News: विनीत सेठ ने पदाधिकारियों को गीता प्रबोधनी ग्रंथ देकर किया सम्मानित | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के गहना कोठी प्रतिष्ठान के मालिक विनीत सेठ ने अपने निजी कार्यालय पर आईडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र , राष्ट्रीय संरक्षक राकेश सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह को गीता प्रबोधनी ग्रंथ देकर सम्मानित किया। बता दें कि विनीत सेठ ने आश्वासन दिया कि संगठन को किसी भी सहयोग की जरूरत होगी मै करूंगा।श्री सेठ ने दैनिक तरुणमित्र के उपसंपादक कृष्ण कुमार मिश्र को जिला संरक्षक व कृष्णा सिंह को मनोनीत होने पर शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि संगठन के पदाधिकारियों ने गहना कोठी प्रतिष्ठान के मालिक का आभार जताया और तहसील में नये पदों पर योग्य पत्रकारों को जोड़ने का कार्य एवं जिम्मेदारी प्रदान की गई।इस मौके पर विनीत सेठ,आईडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र , राष्ट्रीय संरक्षक राकेश सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह सहित पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खेत में लहलहाती नैपियर घास देख रुक गये डीएम के कदम
![]() |
Ad |