Jaunpur News: अभिनव प्राथमिक विद्यालय ककोरगहना में वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Annual function, prize distribution ceremony organized in Abhinav Primary School Kakorgahna | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अभिनव प्राथमिक विद्यालय ककोरगहना में वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सत्र के प्रथम विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में नामांकन वृद्धि पर चर्चा भी की गई। ग्राम के संभ्रांत नागरिकों, अभिभावकों, एसएमसी सदस्यों की उपस्थिति में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

Jaunpur News: Annual function, prize distribution ceremony organized in Abhinav Primary School Kakorgahna | Naya Sabera Network

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 168 लोगों की शुगर, 315 लोगों की बीपी की हुई नि:शुल्क जांच | Naya Sabera Network 

बच्चों की प्रतिभा निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ते : रागिनी गुप्ता

इस मौके पर प्रधानाध्यापक रागिनी गुप्ता ने बताया कि बच्चे एक कच्चे घड़े की तरह होते हैं। कुम्हार जिस तरह से घड़े को ठोंक पीटकर तपाता है उसी तरह बच्चों के पीछे हम सभी शिक्षकों का यही प्रयास रहता है कि उनकी प्रतिभा को हम निखारे। आज जिस तरह से हमारे विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ रही है, उससे हम लोग गौरवान्वित महसूस करते हैं। हम और हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक पूरी तन्मयता, ईमानदारी के साथ पठन-पाठन का कार्य कर रहे है। यही वजह है कि आज के इस कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा दिख रही है, जिस तरह से बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया उससे उनकी प्रतिभा देख अभिभावकों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने में हम लोग कोई कसर नहीं छोड़ते।

Jaunpur News: Annual function, prize distribution ceremony organized in Abhinav Primary School Kakorgahna | Naya Sabera Network

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कुर्की आदेश किसी और का फसल उठा ले गए किसी और का | Naya Sabera Network 

कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों की प्रतिभा के साथ-साथ पढ़ाई में भी उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों के समक्ष पुरस्कार पाते देख और बच्चों के मन में भी पुरस्कार प्राप्त करने और आगे बढ़ने की इच्छा बलवती हुई। साथ ही सभी बच्चों को उपहार स्वरूप स्टील प्लेट भेंट की गई और मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे शामिल हुए।

Jaunpur News: Annual function, prize distribution ceremony organized in Abhinav Primary School Kakorgahna | Naya Sabera Network

स्वस्थ शरीर में होता है स्वस्थ मस्तिष्क का निवास : रागिनी गुप्ता

इस मौके पर प्रधानाध्यापक रागिनी गुप्ता ने बताया कि सभी अभिभावकों को विद्यालय में मिल रही सभी सुविधाओं से अवगत कराया गया कि विद्यालय में न केवल उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जाती है बल्कि नि:शुल्क यूनिफॉर्म, बैग, स्टेशनरी, जूता- मोजा के लिए प्रत्येक बच्चों को ₹1200 डीबीटी के माध्यम से शासन द्वारा उनके खाते में प्रेषित की जाती है। साथी बच्चों को एमडीएम में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन, फल और दूध भी उपलब्ध कराया जाता है जिससे बच्चे स्वस्थ रहें। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। अगर बच्चे स्वस्थ रहेंगे तभी उनका पढ़ने में मन लगेगा और आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 8 वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते लगाते घिस गए कई जोड़ी चप्पल, डीएम के प्रयास से अब मिला लाभ | Naya Sabera Network 
Jaunpur News: Annual function, prize distribution ceremony organized in Abhinav Primary School Kakorgahna | Naya Sabera Network

स्वच्छता के प्रति भी बच्चों को किया जाता है जागरूक : रागिनी गुप्ता

इस मौके पर प्रधानाध्यापक रागिनी गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता के प्रति भी बच्चों को जागरूक किया जाता है। उन्हें एक अच्छे नागरिक के रूप में विकसित जाता है। इको क्लब के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बच्चों को बचपन से ही सिखाया जाता है कि कैसे वह पर्यावरण को, धरती को प्रदूषण मुक्त करने में अपना योगदान दे सकते हैं। इन सभी बातों को सुनकर सभी अभिभावकों में एक विश्वास नजर आया कि उनके बच्चों का भविष्य यहां पढ़कर सुरक्षित ही होगा। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि शिक्षा की वह माध्यम है जो बच्चों को, परिवार को, समाज को, देश को बेहतर और विकसित कर सकती है।


Jaunpur News: Annual function, prize distribution ceremony organized in Abhinav Primary School Kakorgahna | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Annual function, prize distribution ceremony organized in Abhinav Primary School Kakorgahna | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Annual function, prize distribution ceremony organized in Abhinav Primary School Kakorgahna | Naya Sabera Network


*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन

 


नया सबेरा का चैनल JOIN करें