Jaunpur News: कुर्की आदेश किसी और का फसल उठा ले गए किसी और का | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Confiscation order, someone else's crop taken away | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पुलिस अपनी कार्रवाई को लेकर कभी-कभी खुद  कटघरे में खड़ी हो जाती है। ताज़ा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरेव गांव का है जहां कुछ आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई होनी थी लेकिन आरोप है कि पुलिस किसी और की फसल ट्रैक्टर पर लादकर थाने उठा ले गई। पीड़ित ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावा मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत

पार्किसन्स नामक बीमारी से ग्रसित हैं वयोवृद्ध ओमप्रकाश सिंह 

पार्किसन्स नामक बीमारी से ग्रसित वयोवृद्ध ओमप्रकाश सिंह का आरोप है कि उसकी आराजी संख्या 1334 तथा 1430 में गेहूं की फसल बोई गई थी। बीते 31 मार्च को उन्होंने लगभग एक ट्राली फसल हार्वेस्टर से कटवाया। इसी बीच थाने से उपनिरीक्षक हमराही सिपाहियों के साथ पहुंचे। कटाई रोक दी और कटी फसल थाने पर उठा ले गए। पूछने पर बताया कि यह रकबा कुर्की में है। पीड़ित ने सफाई दी कि कुर्की का आदेश शरद कुमार और शिशिर कुमार के खिलाफ है। उनकी आराजी दूसरी है मेरी आराजी से उनका कोई वास्ता सरोकार नहीं है लेकिन उन्होंने एक ना सुनी। पीड़ित का आरोप है कि उनकी आराजी पर कुर्की का आदेश न होते हुए भी उसे फसल की कटाई से रोका गया और कटी फसल पुलिस थाने पर उठा ले गई इससे उसे मानसिक पीड़ा के साथ सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची। बीमारी के कारण उसके जीवन को भी खतरा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध अभियान, 22 का चालान, 15 वाहन थाने में बंद

Hearty greetings on Hindu New Year, Chaitra Navratri and Ram Navami from senior BJP leader Gyan Prakash Singh Naya Sabera Network
विज्ञापन

 Jaunpur News: Confiscation order, someone else's crop taken away | Naya Sabera Network


नया सबेरा का चैनल JOIN करें