Jaunpur News: खाई में पलटी आर्टिका कार, किन्नर की मौत | Naya Sabera Network

Jaunpur News Artica car overturned in ditch, transgender died Naya Sabera Network, aapkiummid, avpnews24, jaunpur news portal, jaunpur top news, jaunpur portal, tejastoday, amar ujala, danik news
चालक की हालत नाजुक 

अमित शुक्ला @ नया सवेरा 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। प्रयागराज से लौट रही आर्टिका कार खाई में पलट गई। हादसे में एक किन्नर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि थाना क्षेत्र के सरायरूस्तम गांव की रहने वाली 29 वर्षीय किन्नर अंजली मूल रुप से आसाम की रहने वाली थी।

यह भी पढ़ें | कलियुगी पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा 

वह करीब 16 वर्षों से मुंगराबादशाहपुर में शकीला किन्नर के साथ रह रही थी। शनिवार की शाम को वह अपने निजी आर्टिका कार से प्रयागराज गई थी। रविवार की अल सुबह करीब चार बजे लौटते समय प्रयागराज मार्ग पर पांडेयपुर गांव के पास आर्टिका अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। 

किन्नर अंजली की घटनास्थल पर ही हो गई मौत

Jaunpur News Artica car overturned in ditch, transgender died Naya Sabera Network, aapkiummid, avpnews24, jaunpur news portal, jaunpur top news, jaunpur portal, tejastoday, amar ujala, danik news

इस हादसे में आर्टिका में सवार किन्नर अंजली वाहन के नीचे आ गई जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चालक 28 वर्षीय अंबुज मौर्य पुत्र बेद प्रकाश मौर्य निवासी कोदहूं गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के पश्चात आस पास के लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक किन्नर अंजली की मौत हो चुकी थी। अंबुज मौर्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चालक की हालत नाज़ुक बताईं जा रही है। मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि वाहन खाई में पलटने से किन्नर की मौत हो चुकी है जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें