Jaunpur News: कलियुगी पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा | Naya Sabera Network

Jaunpur News Kaliyug's son turned out to be the murderer of his father

पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार करके घटना का किया अनावरण

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव में शनिवार को हुई वृद्ध की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक प्रभाकर सिंह की हत्या सम्पत्ति को लेकर उनके बेटे अखिलेश सिंह उर्फ ओटू द्वारा की गयी थी। पुलिस आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

धन के लोभ में कर दी हत्या

यह भी पढ़ें |  Jaunpur News: जौनपुर में भी भारत जोड़ा यात्रा जैसी निकलेगी पद यात्रा : नदीम जावेद | Naya Sabera Network

बताया जाता है कि मृतक प्रभाकर सिंह के पुत्र अखिलेश उर्फ ओटू को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान हत्या के कारणों पता चल गया। कलियुगी बेटे द्वारा ही धन के लोभ में अपने पिता की हत्या कर की गई थी। बताया जाता है कि मृतक कुछ लोगों को अपनी जमीन का बैनामा किया था। जमीन बिक्री के पैसे के हिसाब के सम्बन्ध में बेटे से हो रही बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई तभी लड़के ने डंडे से उनके सिर पर प्रहार कर दिया जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी थी।

पकड़े जाने से बचने के लिए रची साजिश

आरोपित अखिलेश पकड़े जाने से बचने के लिए साजिश रची और पहने हुए कपड़ों को भीगो करके छिपा दिया और दूसरा कपड़ा पहनकर वहां से डीएम ढाबा पर जाकर कुछ समय बिताया। इसके बाद देर रात 1 बजे के आस—पास अपने घर वापस आकर सो गया। शनिवार की सुबह वह उठकर काम पर चला गया। वहां से दोपहर में आकर अपने पिता की हत्या के संबंध में 112 पुलिस को सूचना दिया। घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी सावित्री सिंह द्वारा अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई थी। घटना के अनावरण के सम्बन्ध में शनिवार की रात अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई थी।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें