Mumbai News: मजार बन गई 32000 वर्ग फीट की नूर ए इलाही मस्जिद | Naya Sabera Network

Mumbai News 32000 sq. ft. Noor-e-Ilahi Mosque converted into a shrine Naya Sabera Network

  • संजय उपाध्याय ने विधानसभा में उठाया मामला

नया सवेरा नेटवर्क

Mumbai News: म्ंबई। बोरीवली विधानसभा के भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने कल विधानसभा में शासकीय और एमएमआरडीए की जमीनों पर हो रहे भारी अतिक्रमण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसके चलते महानगर की शांति और सुरक्षा को गंभीर खतरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनेक बार नोटिस देने तथा कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है? 

उन्होंने कहा कि अनेक स्थानों पर धार्मिक स्थल बनाकर बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। बांद्रा समेत मुंबई के अनेक रेलवे स्टेशनों पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है, जिसके चलते अनेक प्रकार की गंभीर समस्याएं खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि इसका अंदाजा आप सिर्फ एक उदाहरण से लगा सकते हैं कि चेंबूर इलाके में स्थित नूर ए इलाही नामक एक मस्जिद जो सन 2000 में 129 वर्ग फुट की एक मजार थी, आज 32000 वर्ग फीट में फैल चुकी है। 14 दुकानें बन चुकी हैं। शादी का हाल और शादी का मैदान बन गया है। 

इसे भी पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग

उन्होंने कहा कि यह मामला संसार के आठवें आश्चर्य से कम नहीं है कि जो मजार सन 2000 में जमीन पर थी, आज वह तीसरी मंजिल पर है। उन्होंने 6 महीना पहले इस अतिक्रमण को लेकर म्हाडा के अधिकारियों के साथ बैठक की, परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने अंबुजबाड़ी में भारी अतिक्रमण का मुद्दा उठाया तथा अवैध लोगों को बाहर किया तो उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर का सिर्फ न विरोध सहना पड़ा,अपितु मानवाधिकार द्वारा हाई कोर्ट में दर्ज शिकायत का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण का विरोध करने वालों के साथ भी पूरी सख्ती से निपटने की आवश्यकता है।


*RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Enjoy a Variety of Activities, Entertainment, & Celebrate Special Occasions with Delicious Indian, South Indian, Italion, North Indian Chinese Dishes, Mocktails, & More | Swimming Pool & Open Garden, Outdoor Garden With Umbrella For Dining, Delicious Food & Luxurious Style| Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें