UP News: शॉर्ट सर्किट से कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग | Naya Sabera Network

UP News: Cosmetic shop caught fire due to short circuit | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क0

UP News: जालौन। जालौन में देर रात एक भीषण आग लगने की घटना हुई। उरई कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर चौराहे के पास एक कॉस्मेटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान धू-धू कर जलने लगी। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड टीम को दी। तब कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह घटना आंबेडकर चौराहे की है।

इसे भी पढ़ें: मुठभेड़ मे घायल शातिर गौकश अभियुक्त गिरफ्तार 

 सोमवार को देर रात यहां शॉर्ट सर्किट से कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे बगल में मौजूद मजार तक भी पहुंच गईं। दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें