Varanasi News: चोरी के आभूषणों की कर रहा था खरीद-बिक्री, गिरफ्तार | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ और चोरी/छिनैती के मामलों में सख्त कार्रवाई के तहत पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन और अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना बड़ागांव पुलिस टीम ने सूचना पर बलराम सेठ को ग्राम मूलगंज गेट बसनी के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान बलराम सेठ ने बताया कि उसने 21 मार्च 2025 को अपने परिचित विशाल मौर्या से चोरी/छिनैती की तीन सोने की चेन खरीदी थी। इसके बदले उसने विशाल को 90,000 रुपये नकद दिए।
बलराम ने चोरी की चेन को गलाकर नए आभूषण बनवाए और बेचकर 10,000 रुपये का लाभ कमाया। उसने बताया कि 22 मार्च 2025 को विशाल मौर्या पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया था, जिसके कारण वह फरार होने की कोशिश कर रहा था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, एसआई अमित कुमार पाण्डेय, प्रेम कुमार, मयंक सिंह, हेडकांस्टेबल सूर्यनाथ यादव व कांस्टेबल प्रिंस यादव शामिल रहे।
![]() |
विज्ञापन |