#JaunpurNews : शिक्षक संघ ने डिजिटल पंजिका व उपस्थिति का किया विरोध | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। शिक्षा विभाग द्वारा (डिजिटल अटेंडेंस) उपस्थिति आदेश का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अमित सिंह के आह्वान पर शिक्षक संघ ने बाह पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित यादव के नेतृत्व संघ के अन्य पदाधिकारियों ने 8 जुलाई से डिजिटल अटेंडेंस का पूर्ण बहिष्कार करते हुए बाह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। उन्होंने बताया ब्लॉक के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा अपने-अपने विद्यालय में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पठन पाठन का कार्य कराएंगे। उन्होंने कहा आदेश वापस नहीं होने पर 11 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।