#NajibabadNews : स्थानांतरित शिक्षिका को दी गई विदाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नजीबाबाद। राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज साहनपुर बिजनौर की गृह विज्ञान की शिक्षिका प्रियंका सागर का स्थानांतरण मेरठ मंडल के जिला हापुड़ के कस्बा पिलखुवा में होने पर उनको विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर शिक्षिका को माल्यार्पण कर, बुके देकर, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने कहा उनके कार्य की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने भी पुष्पांजलि और शब्दांजलि द्वारा विदाई दी गई। शिक्षिका प्रियंका सागर ने कहा कि वह अपने इस स्टाफ के स्नेह को कभी भुला नहीं पाएंगी। कार्यक्रम का संचालन अरुण दीक्षित स्वच्छंद ने किया। इस अवसर पर धर्मेद्र कुमार, चेतन स्वरूप, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, रामबली, अरुण राजपूत, ज्योति शर्मा, दिव्यांजलि,समीना, मनीषा, सना परवीन, शिवानी चौधरी, पदम सिंह, नीरज कुमार, नसीम अहमद, नरेंद्र कुमार, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।