#JaunpurNews : दो सगी बहनों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, रेफर | #NayaSaveraNetwork
- कोचिंग से घर आते समय हुआ हादसा
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। नगर के नंदापुर गांव निवासी दो सगी बहने को कोचिंग पढ़कर घर आते समय ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दोनो को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया।जहा पर चिकित्सक ने दोनों बहनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद टैक्टर को कब्जे में ले लिया। बताते है कि नगर से सटे नंदापुर गांव निवासी सरस्वती 18 वर्ष और चांदनी 16 वर्ष पुत्री साहब लाल बिंद दोनो रविवार को कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी।
जहा से देर शाम घर लौटते समय मछलीशहर- सुजानगंज मार्ग पर अपने घर के निकट पहुंची थी कि तभी पीछे से ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद दोनो सड़क पर गिर पड़ी। सरस्वती के पैर चक्का के नीचे जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई। वही चांदनी के सिर में गंभीर चोट लग गई। अगल बगल के लोगो दोनो को सीएचसी लेकर पहुंचे जहा चिकित्सक ने दोनो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहा दोनो का इलाज चल रहा है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया तहरीर मिली है, ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News