#JaunpurNews : 69 छात्र-छात्राओं को वितरित किया टैबलेट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की निःशुल्क टैबलेट वितरण योजना के तहत सोमवार को अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज मजडीहां में छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। छात्रों ने कहा कि इससे स्वाध्ययन में मदद मिलेगी।
मजडीहा स्थित अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज में सोमवार को प्रबंधक कहकशां खान की मौजूदगी में स्नातकोत्तर कक्षाओं के 69 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। प्रबंधक ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीक हमें कामयाबी की ओर लेकर जाती है, बशर्ते उसका सदुपयोग हो। उन्होंने छात्र छात्राओं को टैबलेट के सकारात्मक और सार्थक उपयोग की सलाह दी। प्राचार्य डाॅ. एनपी उपाध्याय ने कहा कि आने वाले दौर में तकनीक की उपयोगिता बढ़ती ही जायेगी। ऐसे में सरकार की यह योजना छात्रों के लिए सुनहरे मौके की तरह है। वितरण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. तसनीमा बानो, डॉ. सलीम खान, इंदुलता यादव, आशीष अस्थाना, लालचंद, अनुराग यादव, आफरीन आदि मौजूद रहीं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News